Homeलखनऊयूपी में मानसून ने दिया दस्तक,इन जिलों में अगले 3 दिन होगी...

यूपी में मानसून ने दिया दस्तक,इन जिलों में अगले 3 दिन होगी झमाझम बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मंगलवार की देर रात उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंच गया। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल रात से ही जमकर बारिश हो रही है और अधिक बारिश होने के कारण जगह-जगह पानी जम गया है।

गोरखपुर जिले में मंगलवार की देर रात जमकर बारिश हुई थी जिसके बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई लेकिन अब जगह पानी भर गया है जिससे आमजन को परेशानी होने लगा ह।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दिया है और इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को आदेश दिया है कि वह बारिश के समय आने वाले बाढ़ को लेकर तैयारियां पूरा कर ले। लेकर की तैयारियां की जा रही है साथ ही साथ बीमारियों को रोकने के लिए भी।

बता दें कि बीते 12 घंटे में 84 मिमी बारिश हुई। इस बारिश से शहर के हर मोहल्ले में जलभराव हो गया। वहीं निचले इलाकों की हाल और भी खराब है। शहर में जलजमाव होने से नगर निगम के अधिकारी हांफते नजर आए। नगर निगम पंप की सहायता से पानी निकालने में जुटी रही।

गोरखनाथ, गोरखपुर विश्वविद्यालय, मोहद्दीपुर, मेडिकल कॉलेज रोड, रुस्तमपुर, बेतियाहाता, नगर निगम समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में हर साल काफी बारिश होती है जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो जाते हैं। बाढ़ के कारण कई तरह की बीमारियां फैलने लगती है जिसके कारण लोग परेशान होते हैं और अपना घर छोड़कर दूर जाना पड़ता है। अभी बारिश के पहले ही नदियों में जलस्तर बढ़ने लगा है जिसको लेकर सरकार अलर्ट हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular