Homeउत्तर प्रदेशयूपी में सुधरेगी कानून व्यवस्था:बनेंगे 18 नए थाने और 22 पुलिस चौकियां,गृह...

यूपी में सुधरेगी कानून व्यवस्था:बनेंगे 18 नए थाने और 22 पुलिस चौकियां,गृह विभाग ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश में लगातार बलात्कार और मर्डर जैसी घटनाएं बढ़ रही है इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार चिंता में हैं। उत्तर प्रदेश में लगातार बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है और अब उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक ढंग से रखने के लिए 18 नए थाने और 22 नई पुलिस चौकियां बनाई जाएगी।

शासन ने 22 नई पुलिस चौकी स्वीकृत करने के साथ ही कुशीनगर में पर्यटन थाने को भी मंजूरी प्रदान की है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी फिलहाल ही दो बहनों का बलात्कार करके हत्या कर दिया गया है और इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में कई लड़कियों की बलात्कार लव जिहाद मर्डर जैसी घटनाएं काफी तेजी से बढ़ने लगी है जिसको देखते हुए सरकार की लगातार बेजती अन्य राज्यों में और विपक्ष पार्टियों के द्वारा होने लगी है।

प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने कहा है कि नए थानों और पुलिस चौकियों की स्थापना के लिए डीजीपी और एडीजी पुलिस मुख्यालय को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। गाजियाबाद के थाना मसूरी/कविनगर के क्षेत्र को काटकर नवीन थाना वेब सिटी और थाना विजय नगर के क्षेत्र को काटकर नवीन थाना क्रासिंग रिपब्लिक बनाया जाएगा।

देवरिया जिले के थाना खामपार एवं बनकटा से काटकर नया पुलिस थाना श्रीरामपुर एवं थाना रुद्रपुर के अन्तर्गत नया पुलिस थाना सुरौली बनाया जाएगा। अयोध्या जिले के थाना मवई अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना बाबा बजार, कौशाम्बी के थाना चरवाह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा काजीपुर मे नवीन पुलिस थाना संदीपन घाट बनाया जाएगा।

लखनऊ जिला ग्रामीण के थाना मलिहाबाद के ग्राम रहीमाबाद में स्थापित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर नया पुलिस थाना रहीमाबाद, कानपुर देहात के थाना अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी रनिया को उच्चीकृत नवीन पुलिस थाना रनिया, कानपुर देहात के थाना शिवली क्षेत्रार्न्तगत नवीन पुलिस थाना मैथा (माण्डा), सुलतानपुर में नवीन पुलिस थाना शिवगढ़ की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है।

अलीगढ़ में पांच नई पुलिस चौकियां खुलेंगी। इनमें भरतरी, बरौली, अमरौली, बीरमपुर व भैमती पुलिस चौकी शामिल हैं। इसी प्रकार गाजीपुर में तीन नई पुलिस चौकी पैकवली, पचरासी व गौरारी को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा फर्रुखाबाद के थाना कोतवाली के अंतर्गत पुलिस चौकी सरह, आगरा के थाना खेरागढ़ के अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी दूधाधारी, मथुरा के थाना बलदेव अंतर्गत ग्राम बरौली में पुलिस चौकी बरौली की स्थापना किये जाने का निर्णय किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular