Homeलखनऊयूपी में 25 लाख युवाओं को रोजगार देगी योगी सरकार, जानिए क्या...

यूपी में 25 लाख युवाओं को रोजगार देगी योगी सरकार, जानिए क्या है योगी सरकार की तैयारियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि साल 2017 में औद्योगिक निवेश का सपना होता था जो कि आज हकीकत में बदलने लगा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में न सिर्फ औद्योगिकरण ने रफ्तार पकड़ा है बल्कि रोजगार की संभावनाओं में भी लगातार बढ़ोतरी होने लगी है।

बीते सोमवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन जून को आयोजित तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली जिन निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उनकी स्थापना होने पर पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 20 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 100 दिनों में सरकार ने 10,000 से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को दिया है।

युवाओं को स्वत: रोजगार से जोडऩे के साथ सरकार ने वृहद ऋण मेला के माध्यम से 1.90 लाख उद्यमों को 16 हजार करोड़ रुपये के लोन वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2.35 लाख करोड़ रुपए के नौजवानों को इस साल दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की बदौलत उप्र निर्यात का हब बनकर उभरा है। 2016-17 में उप्र का निर्यात लगभग 80 हजार करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2022 में युवाओं को सबसे अधिक नौकरी दिया जाए इसके लिए कई तरह के प्रयत्न किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी इधर काम किया जाए और रोजगार अधिक से अधिक उपलब्ध कराया जाए इसके लिए तैयारियां की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular