हमारे देश भारत में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना रास्ता तो होता ही है साथ ही साथ लोगों को इसमें किसी भी तरह की परेशानियां नहीं होती है. आपको बता दें कि प्रयागराज और लखनऊ के लोगों को रेलवे एक बहुत बड़ी सौगात देने वाला है. अब इन रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
सिर्फ लखनऊ में रूकेगी ट्रेन
जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज से चलकर लखनऊ होते हुए गोरखपुर तक जाएगी. रेलवे जल्द ही संगम नगरी (प्रयागराज) से गोरखपुर तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरु करेगी. आपको बता दें कि यह ट्रेन सिर्फ एक बार राजधानी लखनऊ में ही रुकेगी उसके बाद सीधा गोरखपुर जाकर रुकेगी और लोगों का सफर भी से काफी ज्यादा आरामदायक हो जाएगा. आपको बता दें कि अभी बस चुनिंदा शहरों में ही बंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है.
प्रयागराज-लखनऊ के बीच चलेगी हाई-स्पीड ट्रेन
रेलवे बोर्ड के सुत्रों के मुताबिक, नॉर्थ इस्टर्न रेलवे ने वंदे भारत का शेड्यूल तैयार करके बोर्ड को भेज दिया है. यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज से रवाना होगी और 2 बजकर 20 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी. वहां से आधे घंटे के बाद 3 बजे ट्रेन प्रयागराज के लिए वापस रवाना होगी. 7 बजे यह लखनऊ और 10 बजकर 30 मिनट पर संगम नगरी पहुंचेगी. काफी लंबे समय से लोग की मांग थी की एक हाई-स्पीड ट्रेन प्रयागराज और लखनऊ के बीच भी चलाई जाए.