उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही कुछ लोग तो हंस पड़े तो वहीं कुछ लोग हैरान रह गए।
यूपी में बारिश नहीं होने के कारण लोग काफी परेशान दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गोंडा जिले के एक युवक ने बारिश नहीं होने पर इंद्र देवता पर काफी नाराजगी जताई है। युवक ने इंद्र देवता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दिया।
दरअसल, संपूर्ण समाधान दिवस पर गोंडा जिले के कर्नलगंज कटरा बाजार के रहने वाले सुमित कुमार यादव ने वकील के माध्यम से बारिश न होने की वजह से इंद्र देव के खिलाफ यह शिकायत दी है। आपको बता दें कि शिकायत मिलने के बाद कर्नलगंज के तहसीलदार ने अग्रसारित कर दिया है. उन्होंने इस प्रार्थना पत्र को फॉरवर्ड कर कार्रवाई के लिए कहा है।
शिकायतकर्ता सुमित यादव ने इस प्रार्थना पत्र की सब्जेक्ट लाइन में पानी न बरसने और सूखा पड़ने की बात लिखी है. तहसीलदार से अग्रसारित हुआ पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि इस बात की जानकारी मिलने के बाद गोंडा के डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने कहा है कि कुछ लोग ऐसे शरारती करते रहते हैं और इसे शरारत करने के उद्देश्य से ही किया गया है।
इस तरह की शिकायत करने वाले को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने निर्देश पर तहसीलदार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।