गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली है जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों वापस आने लगे हैं। गर्मी की छुट्टियों में लोग अलग-अलग जगह गर्मी की छुट्टी बिताने गए थे और बच्चों के साथ वह काफी मस्ती किए लेकिन अभी स्कूल खुलने के कारण सभी लोग वापस अपने घर आने लगे हैं।
गर्मी की छुट्टी के बाद वापसी के लिए मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सीटें मुंह मांगे दामों पर बिक रही हैं। लखनऊ से रवाना होने वाली पुष्पक एक्सप्रेस का मुंबई का एसी फर्स्ट का किराया 4045 रुपये है। इसके साथ ही साथ प्रीमियम तत्काल का एसी थर्ड इकोनामी का किराया भी 4250 रुपए हो गया है।
इसके बाद भी पुष्पक एक्सप्रेस में प्रीमियम तत्काल की स्लीपर से लेकर एसी सेकेंड तक सीटें ही उपलब्ध नहीं हैं। पुष्पक एक्सप्रेस के सेकेंड एसी और विमान के किराए के बीच अधिक अंतर नहीं रह गया है।
इन दिनों पीक सीजन में लखनऊ से मुंबई का इंडिगो एयरलाइन का किराया जहां 8200 रुपये के आसपास चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुष्पक एक्सप्रेस का एसी सेकंड का प्रीमियम ₹6800 से भी अधिक है।
सीतापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन 12108 एलटीटी सुपरफास्ट का एसी सेकेंड का प्रीमियम तत्काल का किराया सबसे अधिक 7320 रुपये हो गया है। लखनऊ होकर पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और सीतापुर एलटीटी के बीच तत्काल प्रीमियम के किराए को लेकर होड़ लगी हुई है।
गर्मी के दिनों में अवध एक्सप्रेस में भी तत्काल प्रीमियम की टिकट की बुकिंग नहीं हो पा रही है। इस बात का सीधा असर पुष्पक एक्सप्रेस के साथ-साथ कई ट्रेनों के ऊपर देखने को मिल रहा है। ट्रेनों के किराए काफी ज्यादा बढ़ गए हैं और ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी होने के बाद अब ट्रेनों और प्लेनों के किराए में किसी भी तरह का अंतर नहीं दिखाई दे रहा है।
प्रीमियम तत्काल का इतना है मंगलवार को किराया
ट्रेन एसी 2 एसी 3 स्लीपर
पुष्पक एक्सप्रेस 6840 5675 1870
कुशीनगर एक्सप्रेस 6225 6020 1855
सीतापुर-एलटीटी 7340 6020 1930