Homeगोरखपुरयूपी से चलने वाली कई ट्रेनों के टाइम में हुआ बदलाव, यहां...

यूपी से चलने वाली कई ट्रेनों के टाइम में हुआ बदलाव, यहां देखेंगे टाइम

रेलवे ने न्यू जलपाईगुड़ी और डिब्रूगढ़ से पठानकोट कैंट के लिए ट्रेनें चलाई हैं. न्यू जलपाईगुड़ी से 1 सितंबर को पठानकोट कैंट के लिए ट्रेन चलेगी और 4 सितंबर को डिब्रूगढ़ से एक अन्य ट्रेन पठानकोट के लिए रवाना होगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी-पठानकोट कैंट स्पेशल (05714) रेलगाड़ी 1 सितंबर को न्यू जलपाईगुड़ी से रात साढ़े 9 बजे चलेगी. यह तीसरे दिन सुबह 10:35 पर पठानकोट कैंट पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 05912 डिब्रूगढ़-पठानकोट कैंट स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर को डिब्रूगढ़ से शाम 6.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 6.45 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी.

वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में धेमाजी, नार्थ लखीमपुर, हरमुति, विश्वनाथ चारली, बांगापाड़ा नार्थ, न्यूमिसामारी, उदलगुड़ी, रंगिया, न्यू बोगोईगाव, कोकराझार, न्यूकूचबिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोइ, कटिहार जं., नौगछिया, ,खगडि़या, बरौनी जं., हाज़ीपुर जं., छपरा, सीवान, गोरखुपर जं., गोंडा जं., बाराबंकी जं., लखनऊ, हरदोई, बरेली जं., मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर जं., अंबाला छावनी, लुधियाना जं. और जालंधर छावनी स्टेशनों पर ठहरेगी .

जम्मू मेल का मनवाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने छावनी से निकलने वाली जम्मू मेल को मनवाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का फैसला किया है.

ट्रेन नंबर 14033 दिल्ली जं.- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल सुबह 7.36 बजे जबकि ट्रेन नंबर 14034 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली जं. जम्मू मेल दोपहर 2.59 बजे मनवाल स्टेशन पर ठहरेगी.

दोनों दिशाओं में यह ठहराव 31 अगस्त से 6 सितंबर तक दो मिनट की अवधि के लिए प्रदान किया जायेगा. गौरतलब है कि जम्मू मेल दिल्ली से रात 8.05 बजे रवाना होकर रात 12.02 बजे अंबाला छावनी और सुबह 9.20 बजे कटरा पहुंचती है. वापसी में ट्रेन कटरा से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर रात 12.28 बजे अंबाला छावनी और शाम 4.30 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular