पंजाब की फेमस सिंगर sidhu-moose-wala यानी सुभदीप सिंह सिद्धू का पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि उनकी हत्या के बाद लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी भी कई आरोपी फरार है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में प्रयुक्त हथियार के सप्लायर के उत्तर प्रदेश से कनेक्शन मे मामले लगातार छापा मारा जा रहा है। पंजाब और दिल्ली पुलिस के बाद पड़ताल में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी के टीम के हाथ कुछ पुख्ता सबूत लगे हैं।
एनआइए की टीम ने मंगलवार को सुबह बुलंदशहर के खुर्जा में छापा मारा है। टीम ने खुर्जा में तरीनान मोहल्ले में छापा मारा है। खुर्जा के मोहल्ला तरीनान चौहट्टा निवासी रेहान के घर में पहुंच गई। चार कार में सवार होकर पहुंचीं टीम सीधे रेहान के घर में घुस गई और वहां पर पूछताछ की ।
खुर्जा से हथियार सप्लाई
माना जा रहा है कि सिद्द मुसेवाला हत्या कांड में खुर्जा से हथियार सप्लाई हुए थे। एनआइए की टीम यहां पर एक परिवार के कई लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ मुगलपुरा मोहल्ले में रिजवान के घर एनआइए की टीम ने छापा मारा है। टीम तड़के ही जांच करने पहुंची और घर के लोगों से हथियार की पूछताछ की। खुर्जा को अवैध हथियार सप्लाई का बड़ा केन्द्र बताया जाता है।
अयोध्या में भी छापा
अयोध्या में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बार फिर अयोध्या में डेरा डाला है। इस बार वह किशोर भी दिल्ली पुलिस के साथ यहां पहुंचा है, जिसका नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड एवं मोहाली में इंटेलीजेंस कार्यालय पर राकेट लांचर से हुए हमले से जुड़ा है। पुलिस कस्टडी रिमांड पर किशोर को लेकर पहुंची स्पेशल सेल ने पूराकलंदर एवं महराजगंज थाना क्षेत्र के दो गांवों में छानबीन की। टीम ने किशोर के घर में भूसे के ढेर से दो लाख रुपये बरामद किए हैं। रुपये मूसेवाला की हत्या के लिए दी गई सुपारी से संबंधित बताए गए हैं। इसके साथ पूराबाजार में नहर के पास भूमि में दबा कर रखे गए हथियार भी मिले।