उत्तर प्रदेश सहित भारत के तमाम राज्यों में इस साल कम बारिश हुआ है। उत्तर प्रदेश में भी इस साल काफी कम बारिश हुई है जिसके कारण लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है। आपको बता दें कि लगातार बढ़ते परेशानियों को देखते हुए योगी सरकार ने इस साल किसानों को कुछ राहत देने का फैसला किया है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को फ्री में फसलों के लिए बीज देंगे।
प्रदेश के जिन जिलों में कम बारिश हुई उन जिलों के किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश का उद्यान विभाग सब्जियों की अगैती प्रजातियों की पौध और बीज नि:शुल्क वितरित करेगा। ऐसे एक किसान को अधिकतम पांच सौ पौध और दशमलव एक प्रति एकड़ के हिसाब से इन सब्जियों के बीजों का मिनी किट दिया जाएगा। इन सब्जियों में मटर, पालक, टमाटर, गोभी, राई, मेथी, मूली आदि शामिल हैं।
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को विभागीय कामकाज की समीक्षा में ये निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रबी की फसलों की बोवाई की तैयारी भी शुरू करने के लिए कहा। इस बार सहकारिता विभाग अनिवार्य रूप से रबी की फसलों के बीजों का किसानों को अनिवार्य रूप से वितरण करेगा।
कृषि मंत्री शाही ने कहा कि आगामी रबी सीजन की तैयारी के लिए कृषि व संबंधित विभागों के बीच समन्वय बना कर दलहन, तिलहन व मिलेट्स के उत्पादन तथा उसके क्षेत्र विस्तार पर ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही नैनो खाद व कीटनाशकों के प्रयोग के लिए किसानों को भी जागरूक किया जाएगा। रबी सीजन की तैयारियों की रणनीति को लेकर आगामी 12 अक्तूबर को लखनऊ में राज्य स्तरीय रबी गोष्ठी आयोजित की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र ही किसानों को सब्जियों, दलहन-तिलहन, तथा मिलेट्स के बीजों के निःशुल्क किट शीघ्र उपलब्ध कराएं।