Homeउत्तर प्रदेशरक्षाबंधन पर सीएम योगी ने बहनों को दिया खास तोहफा, इतने दिनों...

रक्षाबंधन पर सीएम योगी ने बहनों को दिया खास तोहफा, इतने दिनों तक मुफ्त में रोडवेज बसों में कर सकेंगी यात्रा

भारत में भाई-बहन की रिश्ता को सबसे पवित्र माना जाता है. इन दोनों के लिए महत्वपूर्ण पर्व ‘रक्षाबंधन’ भी मनाया जाता है. बता दें, इस वर्ष भी देशभर में इस पर्व को मनाया जाएगा. जैसे-जैसे यह पर्व नजदीक आता जा रहा है बहनें भाईयों के लिए राखियां खरीदना शुरू कर दिया है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सभी बहनों को बड़ा उपहार दिया है. सीएम योगी ने ऐलान किया है कि, यूपी की महिलाएं दो दिनों तक यूपी परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. महिलाओं को यह सुविधा 10 अगस्त रात 12 बजे से 12 अगस्त रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज की सभी बसों में मिलेगी.

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने परिवहन विभाग से कहा है कि वो रक्षाबंधन के मद्देनजर पूरी तरह से तैयार रहें. अधिकारियों को भी रक्षा बंधन के मौके पर अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि बसों में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं दिखनी चाहिए. सभी बसों को स्वच्छ किया जाए. साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी महिला को बस में सफर करते हुए परेशानी का सामना न करना पड़े.

इस साल महिलाएं दो दिन कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
दरअसल, यह पहला मौका नहीं है, जब योगी सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस की सुविधा का ऐलान किया है. इससे पहले भी रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार इस तरह की सुविधा दे चुकी है. हालांकि, इससे पहले ये सुविधा रक्षाबंधन के दिन सिर्फ 24 घंटों के लिए दी जाती है, लेकिन इस साल महिलाएं दो दिन मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठा सकती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल रक्षा बंधन के दिन साढ़ें तीन लाख महिलाओं ने मुफ्त बस का लाभ उठाया था.

कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद यूपी परिवहन निगम इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त यानी गुरुवार को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर उसके अगले दिन 12 अगले दिन 12 अगस्त यानी शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, कोई भी पर्व उदयातिथि के हिसाब से मनाया जाता है इसलिए इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular