उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 15 शहरों में अब 1575 नई सीएनजी सिटी बसें चलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में नगरीय परिवहन निदेशालय की तरफ से शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर बहुत ही जल्द मंजूरी मिल जाएगी और उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि मंजूरी मिलते ही यह कार्य शुरू हो जाए।
अगले महीने सिटी बसों के संचालन के लिए निजी ऑपरेटरों को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं बस संचालन से जुड़े सभी कवायद आगामी तीन महीने में पूरी कर ली जायेगी।
इन 15 शहरों में चलेंगी नई सिटी बसें
लखनऊ व गाजियाबाद में 200-200, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज व मेरठ में 150-150, आगरा व मथुरा में 100-100, मुरादाबाद 75 व अयोध्या, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, सहारनपुर व झांसी में 50-50 सीएनजी बसें चलाने की तैयारी है।
परिवहन निदेशालय संयुक्त निदेशक टीके विसेन ने जानकारी दिया कि, इसी माह प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद निजी ऑपरेटरों के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। दो माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी। 90 दिन के भीतर कंपनी को बसें सप्लाई करनी होगी। उसी दौरान नए रूट चिह्नित करते हुए किराया भी तय किया जाएगा।
लखनऊ समेत 14 शहरों में 525 ई-बसें शुरू, 185 और चलेंगी
प्रदूषण मुक्त 700 एसी इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा आम जनता तक पहुंचाने की कवायद और तेज हो गई है। अभी तक लखनऊ समेत 14 शहरों में 525 पीएमआई E-Bus की सप्लाई पूरी हो गई। सीएम के आदेश पर सभी शहरों में ई बसों का भी संचालन शुरू हो गया। अब 185 और ई बसों की सप्लाई पीएमआई की ओर से सितंबर महीने में करने का दावा किया गया है।
इन इलेक्ट्रिक बसों के आने से ई बसों का बेड़ा बढ़ेगा। जहां 50 हजार लोग और सफर कर सकेंगे। पीएमआई इलेक्ट्रो के निदेशक मानवी जैन ने कहा कि सीएम के 42 ई बसों के हरी झंडी दिखाने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी। आने वाले दिनों में बाकी 185 बसों की सप्लाई पूरी हो जाएगी।