Homeउत्तर प्रदेशराजधानी लखनऊ में इस जगह पर एलडीए बनाने वाला है एक नया...

राजधानी लखनऊ में इस जगह पर एलडीए बनाने वाला है एक नया पिकनिक स्पॉट,पिकनिक स्पॉट पर होंगे कई खास सुविधाएं

राजधानी लखनऊ में कई तरह के विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है और लखनऊ शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयत्न किया जा रहा है। आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा सुल्तानपुर रोड स्थित सीजी सिटी के करीब 25 एकड़ जमीन में वेटलैंड बनाने जा रहा है।

आपको बता दें कि यहां पर कई एकड़ जमीन में झील को वास्तविक स्वरूप दिया जाएगा और साथ ही साथ जेल के प्राकृतिक सुंदरता भी यहां पर बढ़ा दी जाएगी। यही नहीं आने वाले समय में प्रवासी पक्षियों के लिए सीजी सिटी नया ठिकाना होगा। आपको बता दें कि इस को पिकनिक स्पॉट के रूप में भी विकसित किया जाएगा ताकि लोग यहां पर पिकनिक मना सके और साथ ही साथ प्रकृति का लुफ्त उठा सके।

वर्तमान में प्रवासी पक्षी आते तो हैं, लेकिन वेटलैंड पूरी तरह से विकसित होने के बाद यहां प्रवासियों की संख्या में जहां इजाफा होगा, वहीं पर्यटकों के लिए राजधानी में एक पर्यटन स्थल की संख्या भी बढ़ जाएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे प्रयास से जनेश्वर मिश्र पार्क के बाद एक बड़ा पर्यटन स्थल सुलतानपुर रोड पर होगा।

झील देखने के लिए पर्यटकों के लिए व्यू प्वाइंट भी बनेंगे, जहां प्रवासी पक्षियों के साथ झील का मनोरम दृश्य देखा जा सके। मार्निंग व ईवनिंग वाक करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल नया स्थान यह होगा। एलडीए ने यह स्थान चक गजरिया चिन्हित किया है। वेटलैंड प्रोजेक्ट पर एलडीए उपाध्यक्ष द्वारा कई मीटिंग की जा चुकी है। पहले लोक निर्माण विभाग का नाम आया था, लेकिन वन विभाग को जिम्मेदारी देने के निर्देश हुए।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular