देश की व्यवस्था इतनी नरम पद गई है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात पीडब्ल्यूडी (PWD) मुख्यालय में तैनात क्लर्क का शव मिली. जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त कलर्क की मौत हुई उस वक्त उसके साथ दो लोग और मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की गई है. बता दें, मृतक कलर्क की पहचान विपिन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खबर मिलते ही हजरंतगंज पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. कहा जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी के मेन गेट पर गार्ड होने के बावजूद किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी.
रिपोर्ट के मुताबिक विपिन सिंह बुधवार को दफ्तर आए थे. कहा जा रहा है कि विपिन सिंह ने दफ्तर में ही साथियों के साथ शराब पी. देर रात तक जब वो घर नहीं लौटा तो उनकी पत्नी ने उनकी खोजबीन शुरू की. हजरतगंज पुलिस के इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक पीडब्ल्यूडी दफ्तर में विपिन सिंह की लाश मिली.
घटना की जानकारी विपिन की पत्नी सपना को दी गई. विपिन की पत्नी ने बताया कि देर रात तक जब विपिन घर नहीं लौटे तो उन्होंने विपिन के मोबाइल पर फोन किया. जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो उनके दोस्तों को फोन किया. विपिन के दोस्तों ने खोजबीन शुरू की तो दफ्तर की तलाशी ली गई. दफ्तर में ही विपिन सिंह की लाश मिली. विपिन सिंह की मौत की खबर सुनने के बाद से उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि दफ्तर में उनके साथ इंचार्ज क्लर्क आकाश और मुकेश थे. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.