यूपीएससी एक ऐसी परीक्षा है जिसे पास करने के लिए हर साल लाखों विद्यार्थी अपनी जान लगा देते हैं. रात दिन मेहनत करने के बाद भी कुछ विद्यार्थियों को सफलता नहीं मिलती और असफलताओं से हार कर कुछ लोग हार मान लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो जब तक सफल नहीं होते कोशिश करते रहते हैं.आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे लड़की की कहानी जो लगातार मिल रहे असफलताओं से बिना हारे अपनी सफलता की कहानी अपने दम पर लिखी.
रीना जमील झारखंड के धनबाद जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता मोहम्मद जलील टाटा कंपनी में काम उस समय करते थे. वैसे तो झारखंड में लड़कियों की शिक्षा को लेकर कोई खास महत्व नहीं दिया जाता है लेकिन रैना का परिवार ऐसा था जो बचपन से ही अपने सारे बच्चों के पढ़ाई लिखाई में काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखाता था.
रेना जमील की प्रारंभिक पढ़ाई गांव से हुई – आपको बता दें कि रेना की प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही हुई. वह आठवीं तक उर्दू स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने अपनी स्कूलिंग के बाद बीएससी किया. बीएससी करने के बाद उन्होंने एमएससी और b.ed भी किया. B.Ed करने के बाद उन्होंने आईएएस अफसर बनने के बारे में सोचा और घर से ही तैयारी शुरू कर दी.
साइंस स्टूडेंट रही रेना का सफर काफ़ी कठिनाईओ से था भरा –रेना हमेशा सिर्फ साइंस विषय से ही अपनी पढ़ाई की थी. लेकिन जब वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगी तब उन्हें आर्ट्स विषय काफी ज्यादा हार्ड लगने लगा. उस समय उनके बड़े भाई ने उनकी बहुत ही मदद की.उनके बड़े भाई कुछ समय पहले ही इंडियन रिवेन्यू सर्विस के लिए चुने गए थे। रेना को अपनी पढ़ाई के दौरान कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं माना और संकल्प के साथ अपनी तैयारी में लगी रही.
2016 में दिया पहली बार यूपीएससी की परीक्षा – रेना ने 2016 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी. पहले ही प्रयास में रैना ने 882वीं रैंक प्राप्त कर ली थी और उनका चयन इंडियन इनफॉरमेशन सर्विस के लिए हो गया था। इनफॉर्मेशन सर्विस ज्वाइन करने के बाद वह ट्रेनिंग करने लगी लेकिन उनका मन वहां नहीं लगा. वह आईएएस अफसर बनना चाहती थी. उन्होंने दोबारा आईएएस का एग्जाम दिया लेकिन इस बार वह प्री भी नहीं पास कर पाई. जिसके बाद उन्होंने नौकरी से छुट्टी ली और तीसरी बार आईएएस की तैयारी करने लगे और इस बार उन्होंने आईएएस की परीक्षा को पास कर लिया और उन्हें मनचाहा पोस्ट मिल गया.
आईएएस की तैयारी के लिए रैना ने दिया यह सलाह – रेना ने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए कम से कम किताबों से पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि करंट अफेयर्स पर ज्यादा ध्यान दें और साथ ही साथ एनसीईआरटी की किताबें जरूर पढ़ें. और सब परीक्षा से ज्यादा मुश्किल आईएएस की परीक्षा को पास करना होता है इसलिए जरूरी है आप संयम से काम ले.