Homeउत्तर प्रदेशरेलयात्रियों के लिए खुशखबरी:रेलवे छठ और दिवाली के लिए चलाएगा त्योहार स्पेशल...

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी:रेलवे छठ और दिवाली के लिए चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेन,तुरंत कराएं बुकिंग मिल जाएगा कंफर्म सीट

दिवाली छठ जैसे त्योहारों को लेकर लोगों को घर जाने में आजकल परेशानी हो रही है क्योंकि सभी ट्रेनों में सीट फुल हो चुके हैं। आपको बता दें कि सभी ट्रेनों में एक तरफ जहां से फूल हो चुके वहीं दूसरी तरफ लोगों को कई ट्रेनों में वेटिंग और नो रूम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों में सीट नहीं होने कारण लोग ऑफ फ्लाइट का सहारा ले रहा है लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो फ्लाइट में नहीं जा सकते क्योंकि फ्लाइट का टिकट काफी ज्यादा महंगा होता है।

ऐसे में बहुत सारे लोग होते हैं जो कि दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में मजदूरी करने जाते हैं और वह त्यौहारों अपने घर आते हैं लेकिन ट्रेनों में सीट खाली नहीं होने कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। आपको बता दें कि अब लोगों को घर आने में समस्या नहीं होगी क्योंकि रेलवे 2 अक्टूबर से त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है जिसके माध्यम से लोग आसानी से अपने घर आ सकते हैं।

स्पेशल ट्रेनों का नाम जानें

उत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार, त्योहारों में दो अक्टूबर से नई दिल्ली से गया के अलावा बरौनी, दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के अलावा गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, जयनगर, भागलपुर, जोगवनी तक ट्रेनें चलाएगा। इसके अलावा दिल्ली जंक्शन से पटना, जम्मूतवी से बरौनी, अमृतसर से पटना, चंडीगढ़ से गोरखपुर और दिल्ली जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच ट्रेनें चलेंगी।

ट्रेनों का चलने का समय, अभी खाली हैं बर्थ

श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी साप्ताहिक दो अक्टूबर से, .दिल्ली जंक्शन, वाराणसी त्रिसाप्ताहिक स्पेशल 18 अक्टूबर से, हजरत निजामुद्दीन लखनऊ एसी साप्ताहिक तीन अक्टूबर से, आनन्द विहार टर्मिनल लखनऊ साप्ताहिक एसी पांच अक्टूबर से, वाराणसी आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट चार अक्टूबर से, .कोलकता हरिद्वार.कोलकता पूजा स्पेशल एक अक्टूबर से।

तीन ट्रेनों में लगेगा थर्ड एसी कोच

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों में सामान्य की जगह थर्ड एसी कोच लगाने का निर्णय किया है। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि, ट्रेन नंबर 12559/12560 बनारस नई दिल्ली बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस नई दिल्ली बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं 15127/15128 बनारस नई दिल्ली बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की कोच संरचना में परिवर्तन किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular