Homeलखनऊरेलयात्री ध्यान करे:अब Train में ज्यादा सामान ले पड़ेगा महँगा,प्लेन की तरह...

रेलयात्री ध्यान करे:अब Train में ज्यादा सामान ले पड़ेगा महँगा,प्लेन की तरह अब लगेगा एक्स्ट्रा,जाने रेलवे का नया नियम

Train से Journey करते समय ज्यादा सामान लेकर जाने वालों को सावधान होने की जरूरत है। दशकों से भारतीय रेलवे एक्स्ट्रा सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर जाने दे रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

हवाई यात्रा की तरह ही रेलवे के यात्रियों को भी अब ज्यादा सामान लेकर जाने के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट करनी होगी। हवाई जहाज की तरह अब ट्रेनों में भी अब एक्स्ट्रा चार्ज लगने लगेगा।

रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों को ट्रेनों में ज्यादा सामान लेकर यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा, “अगर सामान होगा ज्यादा, तो सफर का आनंद होगा आधा! अधिक सामान ले कर रेल यात्रा ना करें। सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय जा कर लगेज बुक कराएं।”

इस सीमा तक नहीं लगेगा लगेज चार्ज-

1st Class AC में 70 kg तक का सामान मुफ्त में लेकर जा सकते हैं। AC 2-Tier में 50kg तक सामान ले जाने की सीमा है। AC 3-tier स्लीपर, एसी चेयर कार और स्लीपर क्लास में 40kg तक का सामान लेकर जाने की इजाजत है। 2-क्लास के लिए सीमा 25kg तक है। अतिरिक्त सामान के लिए न्यूनतम शुल्क 30 रुपये है।

लगेज बुक करने का तरीका-

आप जिस भी ट्रेन में आप यात्रा कर रहे हो, उस ट्रेन से सामान ले जाने के लिए डिपार्चर समय से 30 minutes पहले बुकिंग स्टेशन के लगेज Office में पेश करना होगा। इसके साथ ही साथ यात्री टिकट बुक करते समय अपना सामान Advanced में भी बुक कर सकते हैं। ध्यान रखें कि जो सामान सुरक्षित रूप से पैक नहीं किया गया होगा, उसे Booking और कैरिज के लिए स्वीकार किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular