Homeलखनऊरेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,अब आपातकालीन स्थिति में कर्मचारी प्राइवेट अस्पताल में...

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,अब आपातकालीन स्थिति में कर्मचारी प्राइवेट अस्पताल में भी करा सकेंगे मुफ्त इलाज

रेल कर्मचारियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब करमचारी आपातकालीन स्थिति में निजी अस्पतालों में भी मुफ्त में इलाज करा सकते हैं। इसकी सुविधा अब रेलवे कर्मचारियों को दी जाएगी।

इसी तरह से रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे का छोटा अस्पताल है। रेलवे प्रशासन आपात स्थिति में रेल कर्मचारियों व उनके परिवार वालों को निश्शुल्क इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।

आपको बता दें कि इस कार्य के लिए रेलवे ने मंडल में 9 अस्पताल को अधिकृत कर लिया है। रेलवे का मेडिकल कार्ड दिखाकर इलाज करा सकते हैं।

नजीबाबाद व बिजनौर के किसी भी प्राइवेट अस्पताल ने रेलवे कर्मचारियों का इलाज करने के लिए रेलवे के साथ करार नहीं किया है। आपातकालीन स्थिति में रेलवे कर्मचारी मुरादाबाद के भी अस्पतालों में फ्री में इलाज करा सकते हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि आपात स्थिति में प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा के साथ रेल कर्मचारी को प्राइवेट में पैथोलोजिक व रेडियोलोजिकल जांच कराने की सुविधा भी मिलने जा रही है। आपको बता दें कि इसके बाद उन्हें अन्य अस्पतालों में भी फ्री में सुविधा दी जाएगी।

मुरादाबाद में यहां करा सकेंगे निश्शुल्क इलाज : मुरादाबाद में सात प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध होगी, इनमें एशियन विवेकानंद अस्पताल, साईं अस्पताल, कासमास अस्पताल, एपेक्स अस्पताल, टीएमयू अस्पताल, सिद्ध अस्पताल, कोठीवाल अस्पताल शामिल हैं। रेलवे के द्वारा दिए गए इस खास सुविधा के बाद कर्मचारियों को इलाज कराने में काफी आसानी होने लगेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular