हमारे देश में ट्रेन से सफर करना अधिकतर लोगों को पसंद है और यात्रा चाहे दूर की हो या पास कि लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. अभी अगर ट्रेन से सफर करते हैं तो आपको ट्रेनों से जुड़े कुछ खास नियम के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए.
रेलवे के द्वारा बनाए गए नए नियम के अनुसार अब ट्रेनों में गार्ड नहीं होंगे.दरअसल, रेलवे ने गार्ड का पदनाम बदलने का फैसला किया है. इस बदलाव के बाद गार्ड को गुड्स ट्रेन मैनेजर कहा जाएगा. कर्मचारियों के कई साल पुरानी मांग को देखते हुए यह नया नियम लागू किया है और गार्ड का परिणाम बदल दिया है.ऐसे में अब ट्रेन के गार्ड (Train Guard) को ट्रेन मैनेजर (Train Manager) कहा जाएगा.
पदनाम बदलने की थी पुरानी मांग-
आपको बता दें कि रेलवे ने इस संबंध में सभी जून को लिखित सूचना दे दी है और पदनाम के बदलाव को तत्काल लागू करने का आदेश भी जारी कर दिया.
पदनाम बदलने की रेलवे कर्मचारियों की पुरानी मांग है. रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी इस बारे में जानकारी दी गई थी. कर्मचारी साल 2004 से गार्ड का पदनाम बदलने की मांग कर रहे थे. इसके पीछे उनका तर्क था कि गार्ड का काम केवल सिग्नल के लिए झंडी और टार्च दिखाना ही नहीं बल्कि है.
पुराना पदनाम- नया पदनाम
– असिस्टेंट गार्ड- असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर
– गुड्स गार्ड- गुड्स ट्रेन मैनेजर
– सीनियर गुड्स गार्ड- सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर
– सीनियर पैसेंजर गार्ड- सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर
– मेल / एक्सप्रेस गार्ड- मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर