अक्सर ऐसा देखा जाता है कि रेलवे कई जरूरी कार्य जैसे कि निर्माण कार्य नॉन इंटरलॉकिंग इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर देता है। रेलवे ने आज भी पूरे देश में 174 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही साथ 17 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है।
इसी के साथ अमृतसर गोरखपुर समर स्पेशल सहित 31 ट्रेनों को रिशेडयूल किया गया है। भीषण गर्मी के बीच इन ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि जो मैंने रद्द कर दी गई है उसमें पैसेंजर ट्रेनों के साथ-साथ समर स्पेशल ट्रेन और सुपरफास्ट मैंने भी शामिल है।
ऐसे में समझदारी इसी में है कि घर छोड़ने से पहले आप अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें। आपको बता दें कि आप घर से जाने से पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर ले क्योंकि भीषण गर्मी में स्टेशन जाकर वापस आने में आपको परेशानी होगी और पैसे भी खर्च होंगे।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेल ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है।
https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ इस वेबसाइट पर जाकर आप 11 जून को कैंसिल की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
यहां आपको इक्सेप्शनल ट्रेन आप्शन पर क्लिक करना है।
सबसे पहले आपको कैंसिल ट्रेन आप्शन नजर आएगा। यहां क्लिक कर के आप 11 जून को कौन-कौन सी ट्रेन कैंसिल हैं यह पता कर सकते हैं।
दूसरे नंबर पर आपको रिशेड्यूल ट्रेन का आप्शन नजर आएगा। इसपर क्लिक कर के आप उन ट्रेनों के बारे में पता कर सकते हैं जिनका शेड्यूल चेंज हुआ है।
तीसरे नंबर के आप्शन पर क्लिक कर के आप उन ट्रेनों के बारे में पता कर सकते हैं जिनका रूट डायवर्ट किया गया है। रूट डायवर्ट होने पर ट्रेनों का स्टेशन भी चेंज हो जाता है।