Homeलखनऊरेलवे ने आज 196 ट्रेनों को किया रद्द,24 ट्रेनों का बदला रूट,घर...

रेलवे ने आज 196 ट्रेनों को किया रद्द,24 ट्रेनों का बदला रूट,घर से निकलने से पहले देखे लिस्ट

रेल यात्रियों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आज रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है इसलिए जरूरी है कि आप तो रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही घर से निकले वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम घर से निकल जाते हैं लेकिन स्टेशन जाने पर हमें पता चलता है कि रेलवे ने ट्रेन को रद्द कर दिया है उसके बाद हमने काफी परेशान होना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको रद्द ट्रेनों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप घर से रद्द ट्रेनों को देखकर निकलेंगे तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा।

रेलवे ने आज यानी 12 जुलाई को देशभर में 196 ट्रेनें कैंस‍िल कर दी हैं। वहीं 24 ऐसी ट्रेनें भी हैं ज‍िनके सोर्स स्‍टेशन में बदलाव क‍िया है। अब ये ट्रेनें नए स्‍टेशन से बनकर चलेंगी। वहीं 12 ट्रेनों को रेलवे ने र‍िशेडयूल भी क‍िया है।

इसमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद स्‍टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें शाम‍िल हैं। https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ इस वेबसाइट पर जाकर आप 12 जुलाई को कैंस‍िल की गई ट्रेनों के साथ र‍िशेड्यूल की गई ट्रेनों के साथ उन ट्रेनों के बारे में भी पता कर सकते हैं ज‍िनका आज रूट डायवर्ट क‍िया गया है।

सबसे पहले आप वेबसाइट पर चाहिए और वहां पर बारी-बारी से सारे डिटेल्स भरिए। सारे डिटेल्स बारी-बारी से भरने के बाद आपको रद्द ट्रेनों के बारे में जानकारियां अपने आप मिल जाएगी। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रद्द ट्रेनों के बारे में सभी जानकारियां मिल जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular