भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और बारिश बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण इसका सीधा असर दिख रहा है और रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
बरकाकाना, हटिया ट्रेन चल रही लेट से
विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है बरकाकाना से चलकर टाटानगर को आने वाली 08152 टाटानगर पैसेंजर स्पेशल अपने तय समय से 24 मिनट की देरी से चल रही है।
अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 20 मिनट के बजाए 10 बजकर 44 मिनट पर टाटानगर आएगी।
जबकि बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08152 टाटानगर पैसेंजर स्पेशल अपने तय समय से 43 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 53 मिनट पर टाटानगर आएगी।
इसके अलावा हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 18602 हटिया टाटा एक्सप्रेस अपने तय समय से 32 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 11 बजकर दो मिनट पर टाटानगर आएगी।
शालीमार एक्सप्रेस चार घंटे देर से चल रही है
मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर शालीमार को जाने वाली 18029 शालीमार एक्सप्रेस भी अपने तय समय से चार घंटे 55 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह छह बजकर 10 मिनट के बजाए 11 बजकर पांच मिनट पर टाटानगर आएगी।
वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस अपने तय समय से तीन घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है।
अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 15 मिनट के बजाए 11 बजकर 30 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08173 आसनसोल टाटा मेमू अपने तय समय से 19 मिनट की देरी से चलने की सूचना है। अब यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे के बजाए एक बजकर 49 मिनट पर टाटानगर आएगी।
जबकि टिटलागढ़ से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12872 इस्पात एक्सप्रेस अपने तय समय से 39 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर पौने दो बजे के बजाए दो बजकर 24 मिनट पर टाटानगर आएगी।