रेलवे की तरफ से एक बड़ी खबर सुनने को आ रही है रेलवे अब 2024 तक 102 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन देश के हर कोने कोने में कर देगा.
रेलवे के द्वारा 58 नए बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाने का टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है.ये ट्रेनें प्राईवेट कम्पनी टेंडर पाने के बाद अपने निवेश से बनवाएंगी लेकिन इसके बनाने का काम रेलवे की ही तीनों कोच फैक्टरियों रायबरेली, कपूरथला और आईसीएफ़ चेन्नई में ही होगा.
44 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनाने का टेंडर पहले ही रेलवे ने दे दिया था . 2,211 करोड़ रूपए का यह टेंडर मेधा सर्वो ड्राइवज़ नाम की कंपनी को मिला था. 44 ट्रेनों में हर ट्रेन सेट में टोटल 16 डिब्बे बनाये जायेगे . मतलब इस टेंडर मे सभी ट्रेनों को मिलाकर कुल 704 डिब्बे बनाये जायेगे.
2023 तक तैयार हो जाएंगे 75 वन्दे भारत ट्रेन –
रेल मंत्रालय के अधिकारियोंने बताया की 75 ट्रेनों का उत्पादन 15 अगस्त 2023 तक कर लिया जाएगा. 2024 तक 102 वंदे भारत एक्सप्रेस देश के कोने कोने को जोड़ने के लिए ट्रैक पर चला दी जाएंगी.ताकि यह ट्रेन हर स्टेट के लोगो को सुविधाएं दे सके.
प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे को दे रखा है निर्देश – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर ही का ऐलान किया था कि 2023 तक 75 नए बंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी पर उतार दिया जाएगा. और प्रधानमंत्री ने निर्देश भी दिया था कि यह काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
रेलवे ने 2024 तक 102 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को देश के हर कोने मे चलाने का लक्ष्य रखा है. इस टार्गेट को पूरा करने के लिए सभी 102 ट्रेनों के लिए टेंडरिंग का काम शुरू हो चुका है. इनमें से 44 ट्रेनों का टेंडर जनवरी में ही दिया गया था.
टेंडर पाने वाली प्राइवेट कम्पनी मेधा सर्वो ड्राइवज़ रेलवे की तीनों कोच फैक्टरियों के साथ मिलकर इन ट्रेन सेटों को तैयार कर रही है और जल्द से जल्द निर्माण हो इसके लिए कोशिशे भी कर रही है.
उम्मीद है की रेलवे जल्द से जल्द अपना टारगेट पूरा कर लेगा और वन्दे भारत एक्सप्रेस को चला देगा.