Homeलखनऊरेल यात्रा होगा मुश्किल,दून एक्सप्रेस समेत यह 10 ट्रेने 21 जून...

रेल यात्रा होगा मुश्किल,दून एक्सप्रेस समेत यह 10 ट्रेने 21 जून से रहेगी रद्द

रेल प्रशासन के द्वारा अयोध्या रेल मार्ग पर दोहरीकरण लाइन को जोड़ने के लिए कई ट्रेनों का संचालन बंद किया जा रहा है। इसके कारण मुरादाबाद से गुजरने वाली 21 जून से चार जुलाई तक दस ट्रेनों को निरस्त किया जाना है। इसके चलते 21 जून से दो जुलाई तक हावड़ा-योगनगरी दून एक्सप्रेस, 23 जून से चार जुलाई तक योगनगरी से हावड़ा दून एक्सप्रेस, 22 जून से 29 जून तक टाटानगर अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

ठीक वैसे ही 24 जून से 1 जुलाई तक अमृतसर से टाटानगर
जलियावाला बाग एक्सप्रेस, 25 जून से दो जुलाई तक छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस, 26 जून से तीन जुलाई तक दिल्ली छपरा एक्सप्रेस, 23 जून से 30 जून तक रक्सौल आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस, 22 जून से 29 जून तक आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस, 24 जून से दो जुलाई तक वाराणसी से बरेली एक्सप्रेस और 25 जून से तीन जुलाई तक बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को निरस्त रखा जाएगा।

इसी तरह अमृतसर-न्यू तिनकुकिया एक्सप्रेस को 24 जून व एक जुलाई को लखनऊ-अयोध्या- अकबरपुर के बजाय लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग होकर चलाया जाएगा। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने दी।

हमारे देश में ट्रेनों से रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं लेकिन इन ट्रेनों के रद्द होने से अब आम यात्रियों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। आपको बता दें कि जो ट्रेनें रद्द हुई है उससे रोजाना काफी अधिक संख्या में यात्री यात्रा करते हैं लेकिन अब इन ट्रेनों के रद्द होने से इन यात्रियों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ने वाली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular