उत्तर रेलवे के द्वारा 1 महीने के बाद बुधवार से राज्यरानी समेत चार जोड़ी ट्रेनों को फिर से चलाया जाएगा। रेल प्रशासन ने बिजली उत्पादन के लिए तापीय विद्युत परियोजना तक तेज गति से कोयला पहुंचाने के लिए मई के अंतिम सप्ताह में राज्य रानी समेत चार जोड़ पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया था।
आपको बता दें कि राज्य रानी एक्सप्रेस के रद्द होने से मुरादाबाद काठगोदाम लखनऊ सहित कई जगहों पर जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता था। इन ट्रेनों के संचालन होने से एक बार फिर से लोग आसानी से यात्रा कर पाएंगे और उन्हें सफर में परेशानी नहीं होंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन के द्वारा मांग की अनुरूप कोयले की ढुलाई की गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि बुधवार से मेरठ-मुरादाबाद-लखनऊ के बीच चलने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस, मुरादाबाद-काठगोदाम के बीच चलने वाली पैसेंजर, बरेली प्रयाग के बीच चलने वाली एक्सप्रेस, बरेली-रोजा के बीच चलने वाली पैसेंजर को नियमित चलाया जाएगा।
ये ट्रेनें बुधवार से चलेंगी नियमित
– मेरठ-मुरादाबाद-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस
– मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर
– बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस
– बरेली-रोजा पैसेंजर