दिवाली और छठ के त्यौहार के पहले दिल्ली और देश के विभिन्न शहरों से यूपी और बिहार आने वाली ट्रेनों में मारामारी देखने को मिलती है और सभी ट्रेनों में अक्सर भीड़ देखने को मिलती है। छठ पूजा यूपी और बिहार का प्रमुख त्योहार है इसलिए छठ पूजा में यूपी और बिहार आने वाली ट्रेन है अक्सर बहुत पहले से ही वेटिंग लिस्ट में चलने लगती है।
मगर अभी बिहार आने वाली अधिकतर ट्रेनें चार महीने पहले ही फुल हो गई हैं। आलम यह है कि अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 400-500 तक पहुंच गई है और कुछ ट्रेनों में बुकिंग तक बंद हो गई है।
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी दिया कि यात्री ट्रेन चलने के 120 दिन पहले टिकट बुक करा सकते हैं। इस साल दिवाली का त्यौहार अक्टूबर महीने में है लेकिन उसके पहले ही बुकिंग फुल हो चुकी है।
स्लीपर और एसी-3 टियर क्लास में सभी बर्थ बुक हो चुके हैं। इससे दिवाली और छठ के त्योहार पर लोगों को घर आने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में मंगलवार को टिकट बुकिंग बंद कर दी गई। इससे गाड़ी के स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट 300 के पार कर गई है। नई दिल्ली-जयनगर के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 487, वैशाली एक्सप्रेस में वेटिंग 404 है।
इस साल यात्रियों के पास वेटिंग टिकट बुक करने का ऑप्शन तो है लेकिन उसके लिए भी यात्रियों को काफी परेशानी होगी। हालांकि रेलवे छठ दिवाली के समय स्पेशल ट्रेन चलाएगा जिसमें यात्री आराम से सफर कर पाएंगे।