Homeउत्तर प्रदेशरेल यात्रियों की बढ़ेगी सुविधाएं,यूपी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन सहित इन...

रेल यात्रियों की बढ़ेगी सुविधाएं,यूपी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन सहित इन रेलवे स्टेशनों की बढ़ेगी सुविधाएं,होगा यह खास बदलाव

भारतीय रेलवे के द्वारा लगातार यूपी के सभी स्टेशनों पर सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का प्रयत्न किया जा रहा है। यूपी के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कई तरह की नई सुविधाएं बढ़ाने का प्रयत्न किया जा रहा है।

इसी के तहत अगले माह सिटी साइड की तरह ही कैंट छोर पर भी स्वचलित सीढ़ियों (एक्सेलेटर) का काम पूरा हो जाएगा।

इससे यात्री आरपीएफ थाने के बगल से सीधे फुट ओवरब्रिज तक पहुंचकर किसी भी प्लेटफार्म पर उतर व चढ़ सकेंगे। अभी उन्हें प्लेटफार्म नंबर एक की ओर से ही जाना पड़ता है। वहीं, प्लेटफार्म नंबर एक में सीढ़ियों का काम भी आखिरी चरण पर है।

अंग्रेजों के शासनकाल में निर्मित सेंट्रल स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कवायद शुरू हुई है। करीब साढ़े सात करोड़ रुपये से निविदा अक्टूबर में निकाली जानी हैं। इसके बाद विकास कार्य तेज होंगे। उससे पहले ही कैंट साइड में भी स्वचलित सीढ़ियां शुरू हो जाएंगी।

इससे यात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुंचने में आसानी होगी। उन्हें एक नंबर प्लेटफार्म होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। सभी 10 प्लेटफार्म पर फुटओवरब्रिज होकर आ-जा सकेंगे। भविष्य में घंटाघर चौराहा से सीधे पोर्टिको तक पहुंचने के लिए रिजर्व कारिडोर बनाने की तैयारी है। सिटी साइड में होल और माल, 250 वाहनों की रिजर्व पार्किंग, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार भी बनाए जाने हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular