Homeउत्तर प्रदेशरेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी:गोरखपुर से लखनऊ का सफर होगा महंगा,ट्रेन के...

रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी:गोरखपुर से लखनऊ का सफर होगा महंगा,ट्रेन के किराए में हुआ इतने रुपए की बढ़ोतरी

रेलवे के द्वारा लगातार यात्रियों से कमाई करने का प्रयास किया जा रहा है और रेलवे आजकल दोगुना दाम टिकट पर वसूलने लगा है और साथ ही साथ प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है. आपको बता दें कि रोजाना ट्रेनों से लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना बहुत ही सुविधाजनक होता है और साथ ही साथ खर्च भी कम आता है.

गोरखपुर से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली 12531/12532 नंबर की इंटरसिटी के यात्री ठगे जा रहे। रेलवे प्रशासन ने इंटरसिटी एक्सप्रेस की रफ्तार तो बढ़ाई नहीं, लेकिन सुपरफास्ट बनाकर किराया जरूर बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि यह ट्रेन नियमों के अनुसार सुपरफास्ट के मानक को पूरा नहीं करती है यात्रियों को सुपरफास्ट के नाम पर निर्धारित किराया से जनरल में 15 और एसी कोच के सरकार में ₹45 एक्स्ट्रा देना पड़ रहा है.

सुपरफास्ट ट्रेन का यह है नियम-

नियमों के अनुसार सुपरफास्ट ट्रेन के लिए 55 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की औसत गति अनिवार्य होती है। यानी ट्रेन को एक से दूसरे छोर तक पहुंचने में तय औसत गति से कम नहीं लगना चाहिए, लेकिन इंटरसिटी एक्सप्रेस 53.14 किमी प्रति घंटे की औसत गति से ही चल रही है। यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जंक्शन के बीच आवागमन करने में नौ स्टेशनों (सहजनवां, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, करनैलगंज, बाराबंकी और बादशाहनगर) पर रुकते हुए एक तरफ से 279 किमी की दूरी तय करने में 5.25 घंटे का समय लेती है। आपको बता दें कि रेल यात्रियों की परेशानियां भी रेलवे के इस फैसले से बढ़ने लगी है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular