Homeउत्तर प्रदेशरेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर:1 हफ्ते तक पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित इन...

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर:1 हफ्ते तक पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों का बदला रहेगा रूट,यहां देखें लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में रेल लाइन के दोहरीकरण का काम हो रहा है जिसके कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव होने से रेल यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती है लेकिन आपको बता दें कि जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है रेलवे ने उसका लिस्ट जारी कर दिया है तो आइए देखते हैं उसका लिस्ट –

मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

11 से 13 सितंबर तक 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
12 से 14 सितंबर तक 12557 मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी।
13 सितंबर को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस गोरखपुर- छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
12 सितंबर को चलने वाली 19269 मुजफ्फरपुर- पोरबन्दर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतीहारी- सगौली के रास्ते चलेगी।
12 सितंबर को 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर- छपरा- गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
12 सितंबर को चलने वाली 15705 कटिहार- दिल्ली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर- छपरा- गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
12 सितंबर को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी- रक्सौल- सगौली के रास्ते चलेगी।
12 से 14 सितंबर तक 12538 बनारस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सगौली- रक्सौल- सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।
12 एवं 14 सितंबर को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर- बनारस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी- रक्सौल- सगौली के रास्ते चलेगी।
14 सितंबर को चलने वाली 15229 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
विलंब व नियंत्रित होकर चलने वाली ट्रेनें

आठ सितंबर को चलने वाली 15705 कटिहार- दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 180 मिनट विलंब से चलेगी।

11 सितंबर को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट विलंब से चलेगी।

आठ सितंबर को चलने वाली 15052 गोरखपुर- कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट विलंब से चलेगी।

दस सितंबर को चलने वाली 15002 देहरादून- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज- पिपरा के मध्य 150 मिनट नियंत्रित रहेगी।

आठ और नौ सितंबर को चलने वाली 19269 पोरबन्दर- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया- पिपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

दस सितंबर को चलने वाली 15267 मुजफ्फरपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सगौली-पिपरा के मध्य 45 मिनट नियंत्रित रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular