Homeउत्तर प्रदेशरेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर:रेलवे ने ट्रेनों को अगले 20 दिनों...

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर:रेलवे ने ट्रेनों को अगले 20 दिनों तक किया रद्द,यात्रा से पहले जरूर देखें लिस्ट वरना होगी परेशानी

कई बार ऐसा देखा जाता है कि रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है लेकिन रद्द ट्रेनों के बारे में जानकारी नहीं होने से लोग परेशान होने लगते हैं। आपको बता दें कि आज गुरुवार से लेकर आगामी 20 से 30 दिनों तक 20 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है और जरूरी है कि आप इन रद्द ट्रेनों के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर ले।

आपको बता दें कि न्यू कटनी जंक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरु किया गया है। इसी के चलते ये ट्रेनें निरस्त की गई हैं। टिकट बुक कर चुके यात्रियों को रेलवे की ओर से एसएमएस के माध्यम से ट्रेन कैंसिलेशन की जानकारी दी जा रही है।

रेलवे द्वारा कैंसिल की गई ट्रेनों में बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक के लिए कैंसिल की गई है। इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक निरस्त की गई है। भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी। रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 और 28 सितंबर को निरस्त रहेगी। बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 और 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी। बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। विशाखापट्टनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 और 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी। दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निरस्त की गई है। मदार जंक्शन-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 और 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग किये डायवर्ट

-19, 26 सितंबर को हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस
-18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक अजमेर-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस
-18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular