Homeलखनऊरेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर: यूपी से चलने वाली इन...

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर: यूपी से चलने वाली इन 22 ट्रेनों में बेडरोल देने की तैयारी-देखे लिस्ट

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। गोरखपुर से चलने वाली 22 ट्रेनों में बहुत ही जल्द बेदरोल मिलने लगेगा। रेलवे प्रशासन ने सभी ट्रेनों में बेडरोल वितरण की तिथिवार सूची जारी कर दी है।

इस ट्रेन में इस तिथि से मिलेगा बेडरोल

ट्रेन नंबर नाम तिथि

11038 गोरखपुर-पुणे एक्स. 25 जून

11056 गोदान एक्सप्रेस 03 जुलाई

11060 छपरा-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई

11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई

11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 24 जून

12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई

12511 राप्तीसागर एक्सप्रेस 23 जून

12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 27 जून

12589 गोरखपुर सिकंदराबाद 15 जून

12591 गोरखपुर यशवंतपुर 02 जुलाई

12597 गोरखपुर-सीएसएमटी 05 जुलाई

15008 कृषक एक्सप्रेस 21 जून

15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई

15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 25 जून

15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 04 जुलाई

15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 06 जुलाई

18202 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस 17 जून

19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. 25 जून

19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. 29 जून

20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट 28 जून

22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्स. 20 जून

22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 05 जुलाई

जब से भारत में कोरोनावायरस का दस्तक हुआ तब से ट्रेनों में तकिया कंबल जैसे सुविधा को देना रेलवे ने बंद कर दिया था। लेकिन एक बार फिर से रेलवे के द्वारा यह सुविधा यात्रियों को मुहैया कराया जाएगा। बेडरोल की सुविधा नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी लेकिन रेलवे के इस फैसले के बाद यात्री काफी खुश हो रहे हैं। क्या सुविधा बंद होने से यात्रियों को अपने घरों से तकिया कवर आदि ले जाना पड़ता था जिससे उनका यात्रा काफी ज्यादा बोझ भरा होता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular