बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी देश का नाम रोशन कर रही है और सीमाओं पर खड़े होकर देश की हिफाजत कर रही है ।हरियाणा में रोहतक जिले के गांव सुडाना की बेटी शनैन ढाका देश में NDA परीक्षा पास करने वाली देश की पहली लड़की बन गई हैं।
सरकार के NDA में लड़कियों को प्रवेश देने की घोषणा के बाद हुई परीक्षा में देशभर से शनैन समेत कुल 51 लड़कियों का चयन हुआ है। आपको बता दें कि सनैन लड़कियों में पहले स्थान पर रही हैं।
आपको बता दें कि उनको ऑल इंडिया में 10 व रैंक मिला हैशनैन की उपलब्धि के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। लोग लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और पूरे देश को इस बेटी पर गर्व है।
शनैन ने पिता और बड़ी बहन को सेना में सेवा करते देखकर ही NDA में जाने का मन बनाया। आपको बता दें कि इस बेटी ने 40 दिन में 10 से 12 घंटे रोजाना पढ़ाई करके इस परीक्षा को पास कर दिखाया है। पिता विजय कुमार ने भी बेटी को आर्मी में जाने के लिए प्रेरित किया।
यूपीएससी की कर रही थी तैयारी-
शनैन ने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। जैसे ही NDA में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति मिली तो उन्होंने भी आवेदन कर दिया। इसके बाद करीब 40 दिन तैयारी करने का मौका मिला। 40 दिन बाद 14 नवंबर को परीक्षा हुई।
परीक्षा पास करने के बाद पांच दिन के इंटरव्यू में भी उसका अच्छा प्रदर्शन रहा और NDA में चयन हुआ। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए की पढ़ाई भी कर रही हैं।
आपको बता दें कि इस बेटी के पिता को हमेशा से सपना अच्छा कि उनकी बेटियां कामयाब बने और अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए सभी बेटियों ने लगातार परिश्रम किया। आज इस बेटी ने इंडिया की परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।