Homeलखनऊलखनऊ की मरी माता का मंदिर जहां आने से टल जाती है...

लखनऊ की मरी माता का मंदिर जहां आने से टल जाती है अकाल मृत्यु,लाखों की संख्या में बंधी है घंटियां,जाने इस मंदिर की कहानी

लखनऊ में एक ऐसा मंदिर है जहां पर लाखों की संख्या में घंटियां टंगी है और ऐसा कहा जाता है कि यहां आने वाले लोगोकी हर मनोकामना पूरी होती है।

लखनऊ का मरी माता मंदिर जो सुलतानपुर जाने वाले हाईवे पर अर्जुनगंज के पास स्थित मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है। इस मंदिर की सबसे खास बात तो यह है कि इस मंदिर में कोई भी मूर्ति नहीं है लेकिन फिर भी यहां आने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी होती है।

मंदिर में करीब 5 लाख से अधिक घंटियां बांधी गई हैं.जैसे पेरिस में एक ब्रिज है और वहां मन्नत पूरी होने पर लोग ताले बांधते है वैसे ही लखनऊ के इस मंदिर में मन्नत पूरी होने पर भक्त घंटियां बांधते है.हर शक्ति पीठ से जुड़ी कोई न कोई ऐतिहासिक मान्यता और कहानी जुड़ी होती है।

लेकिन लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर अर्जुनगंज के फूल पर देवी माता का एक ऐसा मंदिर है
जो ना तो कोई शक्ति पीठ है और ना ही इस मंदिर में कोई मूर्ति है। लेकिन फिर भी इस मंदिर में आने वाले भक्तों की मुरादे पूरी होती है।लेकिन बावजूद इसके सैकड़ों सालों से भक्त यहां मरी माता की पूजा करते हैं।

मंदिर की कहानी-

कहते है कि एक बार यहां से गुजर रही यात्रियों से भरी बस पुल के नीचे पलट गई लेकिन इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और ना ही किसी की जान गयी.तब से यह चमत्कार की चर्चा दूर तक होने लगी.मान्यता है कि यहां जो भी भक्त आता है उसकी हर मुराद पूरी होती है.मन्नत पूरी होने पर भक्त यहां पर पीतल की घंटी चढ़ाते हैं.सड़क पर स्थित इस मंदिर में 5 लाख से अधिक घंटियां बांधी गई हैं, जो भक्तों की अटूट आस्था का प्रतीक है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular