राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ में फैजुल्लागंज स्थित गऊघाट पर 50 करोड़ से पुल का निर्माण होगा। एलडीए के द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।एलडीए इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है।
आपको बता दें कि, फिलहाल यहां पीपापुल जर्जर हो चुका है। अब एलडीए ने ग्रीन कॉरिडोर परियोजना में इसके लिए बजट का प्रस्ताव तैयार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवस्थापना निधि के अंतर्गत
एलडीए पुल के बजट के साथ शहर के विकास पर 198.89 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
आपको बता दें कि ₹700000000 की लागत से आई आई एम रोड से हर्डिंग ब्रिज तक बांध का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही साथ सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। 50 करोड़ रुपये का बजट गऊघाट पुल के लिए प्रस्तावित किया है।
एलडीए ने ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तहत पुल को हरी झंडी दी है। अब यहां पर पीपा पुल हटाकर नए पुल का निर्माण होगा। हार्डिंग ब्रिज तक सड़क का चौड़ीकरण होगा और इसे फोरलेन बनाई जाएगी।
मोतीझील, बटलर पैलेस झील का होगा कायाकल्प-
लखनऊ विकास प्राधिकरण ऐशबाग मोती झील, बटलर झील का कायाकल्प भी कराएगा। दोनों झीलों के लिए अवस्थापना निधि में पांच-पांच करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है। झीलों को पर्यटक स्थल बनाने के अलावा साफ-सफाई की जाएगी। बता दे कि यहां पाथवे बनाया जाएगा और साथी साथी हाथ हरियाली के लिए भी व्यवस्था होगी।