Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में आज छाए घने बादल,भारत और SA के बीच क्या आज...

लखनऊ में आज छाए घने बादल,भारत और SA के बीच क्या आज टल जाएगा मैच? इकाना स्टेडियम में आउटफील्ड अभी भी काफी गीली

भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैचों की पहली श्रृंखला का मैच आज शुरू होने में बहुत बड़ा संशय है। आपको बता दें कि बारिश होने के कारण कई तरह की परेशानियां बढ़ सकती है।

लखनऊ बुधवार की वर्षा के बाद आज भी बादलों की आगोश में है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर अभी भी कवर है, जबकि स्टेडियम के बाहर दर्शक अभी से जुटने लगे हैं।

पूरे 50 ओवर का मैच हो सके इसकी संभावना बहुत कम

इकाना स्टेडियम में इस बात की संभावना बहुत कम है कि मैच आज पूरे 50 ओवर का हो सके। बारिश के दौरान मैदान में 30 गज के दायरे को ही कवर किया गया है। बुधवार को पूरे दिन के बाद बीती रात भी लखनऊ में बारिश हुई है। राहत की बात यह है कि सुबह से बारिश रुकी हुई है। दोपहर में बारिश की दोबारा संभावना है।

आउटफील्ड अभी भी काफी गीली

मैच के आफिशियल्स करीब 11:30 बजे पिच पर से कवर हटाकर निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही आउटफील्ड भी देखी जाएगी। आउटफील्ड अभी भी काफी गीली ही है। आफिशिल्स के निरीक्षण के बाद ही मैच प्रारंभ करने तथा उसके ओवर को घटाने के बारे में कुछ निर्णय होगा।

दोपहर दो बजे से मैच

तीन वन डे मैचों की सिरीज का पहला मैच भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में दोपहर दो बजे से खेला जाना है। तीन मैचों की सिरीज दूसरा मैच नौ को रांची में और आखिरी मैच की 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा।

गुरुवार को भी वर्षा

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार के बाद गुरुवार को भी वर्षा होगी। लखनऊ बादलों की आगोश में है। इस मैच में मौसम की भी अहम भूमिका होगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक आठ व नौ अक्टूबर को तेज वर्षा होगी। गुरुवार तड़के वर्षा की हल्की फुहार के बीच दिन की शुरुआत होने के बाद मौसम के बदलाव की संभावना कम ही है।

टीमें:

भारत : शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका : तेंबा बावुमा (कप्तान), ङ्क्षक्वटन डिकाक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोत्र्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular