उत्तर प्रदेश में ऑटो टेंपो टैक्सी से सफर करने वालों पर अब बोझ पड़ने वाला है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब ऑटो टेंपो के किराए में बढ़ोतरी होने वाला है। परिवहन विभाग के द्वारा 8 साल बाद उत्तर प्रदेश में ऑटो टेंपो के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी।
परिवहन आयुक्त की अगुवाई में किराये में बढ़ोतरी का फॉर्मला बनाने वाली समिति ने प्रदेशभर से ब्योरा जुटा लिया है। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अफसरों की मानें तो 12-15 प्रतिशत तक किराया बढ़ोतरी हो सकती है।
समिति की रिपोर्ट के अनुसार नए किराये की गणना पूर्व में ऑटो-टेंपो और टैक्सी का किराये, वर्तमान ईधन कीमत और मजदूरी की दरों के आधार पर की गई है। जुलाई के पहले सप्ताह में राज्य परिवहन की बैठक में नए किराए पर मुहर लगा दी जाएगी।
15 से महंगा हो सकता है सफर-
राज्य परिवहन प्राधिकरण सचिव ममता शर्मा ने बताया कि ऑटो-टेंपो और टैक्सी का किराया बढ़ाने के लिए समिति की रिपोर्ट का परीक्षण बाकी है। इसके बाद 22 जून को एसटीए की बैठक के बाद नए किराये को मंजूरी दे दी जाएगी। ऐसे में 15 जुलाई तक ऑटो-टेंपो और टैक्सी का सफर महंगा हो सकता है।
न्यूनतम दूरी के लिए ऑटो 20, टेंपो 10 रुपये वसूल रहे
आठ साल से किराया नहीं बढ़ाने से नाराज ऑटो-टेंपो चालक ईंधन की कीमतें बढ़ने के बाद सवारियों से मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं। ऑटो न्यूनतम दूरी के लिए 20 रुपये तो टेंपो न्यूनतम दूरी के लिए 10 रुपये प्रति किमी किराया वसूल रहे हैं। बता दें कि यूपी में ऑटो चालकों के द्वारा प्रति किलोमीटर के हिसाब से ₹25 किराया मांगा जा रहा है