राजधानी लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक कई शहरों में बादलों ने डेरा डाला है लेकिन बारिश नहीं हो रही है । बारिश नहीं होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं और उनका मन भी घबरा रहा है।
अनुमान है कि अगले एक-दो दिन तक लखनऊ और उससे सटे आसपास के इलाकों में ऐसी ही उमस और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
यूपी में मॉनसून आ जाने के बाद भी बारिश न होने के चलते सूखा पड़ने के आसार नजर आने लगे हैं। धान की फसलों की रोपाई सूख रही है।
इस साल फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है और मौसम विभाग ने इसके लिए पहले से ही आदेश जारी कर दिया है।