दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश के कई सड़कों को बेहतरीन करने का प्रयत्न किया जा रहा। यूपी के कई जिलों में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है और साथ ही साथ कई ऐसे जिले हैं जहां पर योगी सरकार नई सड़क बनाने वाली है। सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी नहीं सड़क बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
लखनऊ हरदोई रोड के बीच बड़े संख्या में वाहनों की आवाजाही अक्सर होती है। इसी को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस मार्ग को 4 लेन के हाईवे में तब्दील करने का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि इसके 540 करोड रुपए का बजट जारी कर दिया गया है और इस हाईवे को आउटर रिंग रोड से भी जोड़ दिया जाएगा। बता दे किसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और जल्द ही यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस हाईवे के बन जाने से हरदोई से आने वाले भारी वाहन आउटर रिंग रोड होकर शहर के बाहर से ही दूसरे जिलों तक जा सकेंगे। काकोरी, मलिहाबाद, रहीमाबाद सहित 12 प्रमुख चौराहों पर फ्लाईओवर बनेगें और यह सभी फ्लाईओवर एक-एक किलोमीटर लंबे होंगे। हाईवे पर सर्विस रोड पर डिवाइडर भी बनाए जाएंगे इससे करीब 2 लाख की आबादी को काफी सुविधा होगी। इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अवध प्रभाग वन और रेलवे से एनओसी मांगी है।
एनएचएआई परियोजना निदेशक, पश्चिम यूपी अमित रंजन चित्रांशी ने बताया कि साल 2018 में हरदोई मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित किया गया था और इसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लखनऊ से पलिया तक की रोड को हाईवे में बदलने की योजना बनाई। यह प्रोजेक्ट साल 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस प्रोजेक्ट के चौथे पैकेज में लखनऊ से हरदोई तक 4 लेन का हाईवे बनेगा। इसके साथ ही लखनऊ से हरदोई तक कई जगह फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे।