Homeउत्तर प्रदेशभारी बारिश के बीच उत्तर प्रदेश मे गहराता जा रहा है बाढ़...

भारी बारिश के बीच उत्तर प्रदेश मे गहराता जा रहा है बाढ़ का संकट,कई जिलों में घुसा पानी

 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों मे उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग  के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जिन इलाकों मे भारी बारिश के अलर्ट हो वो हो  संतकबीरनगर, बस्ती, बलरामपुर और आसपास के इलाकों तथा आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकनरगर और आसपास के इलाकों  है।

कल 17 सितम्बर को बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर तथा आसपास के इलाकों में भी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। रविवार 18 तातीख को गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में भी एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश मे लगातार बारिश हो रही हो वही दूसरी तरफ बाढ़ का खतरा भी लगातार बढ़ते ही जा रहा हो. जीवनदायिनी गंगा का पानी अब शहर के तरफ बढ़ रहा है, पानी रिहाएसी इलाकों मे प्रवेश करने के कारण लोगो की परेशानिया बढ़ती ही जा रही है. काफी तेजी से बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है और साथ ही साथ बनारसी के साथ-साथ यूपी के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही है और साथ ही साथ डेंगू का खतरा भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular