Homeउत्तर प्रदेशलगातार होने वाली बारिश के बाद रेल पुल पर चढ़ा पानी, यूपी...

लगातार होने वाली बारिश के बाद रेल पुल पर चढ़ा पानी, यूपी जाने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द

उत्तराखंड में होने वाले भारी बारिश का असर अब उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है और लगातार होने वाली बारिश के कारण नदी में तेज बहाव और रेल पुल पर खतरे की घंटी बजने लगी है। आपको बता दें कि रेल ट्रैफिक 24 घंटे के बाद भी बंद रहा. आपको बता दें कि उत्तराखंड यूपी सहित कई राज्यों के ट्रेनों को इससे प्रभावित हो सकती है और लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के डीआरएम और एडीआरएम ने मौका मुआयना करने के बाद पिचिंग ठीक होने के बाद ही ट्रेन चलाने के आदेश दिए हैं। इस रूट पर ट्रैफिक सस्पेंड होने के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनें रद भी करनी पड़ी हैं।

रामनगर बैराज से कोसी में छोड़े गये पानी के तेज बहाव से सुल्तानपुर पट्टी स्थित रेलवे पुल के दो गोलों की पिचिंग को खतरा पैदा हो गया था। मंगलवार देर रात रेलवे के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, इस रूट पर रेल ट्रैफिक रोक दिया गया था। बुधवार को डीआरएम आशुतोष पंत और एडीआरएम राजीव अग्रवाल ने रेल पुल का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि तेज बहाव से पुल के गोलों में की गई पिचिंग बह गई है। इससे पुल को खतरा पैदा हो गया है। खतरे को देखते हुए एहतियातन सभी ट्रेनों का मंगलवार की रात से संचालन बंद कर दिया है। जब तक पुल के गोलों की पिचिंग का काम पूरा नहीं हो जाता पुल पर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।

ट्रेनों का रूट बदला
काशीपुर से लालकुआं, हल्द्वानी, बरेली मुरादाबाद, रामनगर आदि जाने वाली ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया है। कुछ ट्रेनों का बाजपुर से लालकुआं, हल्द्वानी, बरेली को आगमन रहेगा और रामनगर से लालकुआं होकर जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ियां मुरादाबाद रूट से जाएंगी।

चार ट्रेन हुईं रद्द
बाजपुर के स्टेशन मास्टर सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को चार ट्रेन रद्द की गईं। इसमें 2 अप और 2 डाउन थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह 5.30 बजे आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन अब रामपुर होकर जाएगी। जब तक अग्रिम आदेश नहीं मिलते तब तक यह व्यवस्था जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular