HomeMotivationalलेडी सिंघम IPS अंकिता शर्मा, जिसका नाम सुनकर कांपते हैं नक्सली,जाने अंकिता...

लेडी सिंघम IPS अंकिता शर्मा, जिसका नाम सुनकर कांपते हैं नक्सली,जाने अंकिता की सक्सेस स्टोरी

भले ही समाज आज भी लड़कियों को कमजोर समझते है लेकिन कई ऐसी लड़कियां है जिसने अपनी कामयाबी की कहानी ऐसी लिखी कि लोगों के लिए वह मिसाल बन गए। ऐसे ही बेटियां है किरण बेदी और अंकिता शर्मा।

आईपीएस किरण बेदी हमारे देश की एक ऐसी महिला आईपीएस है जो कई लड़कियों के लिए मिसाल बन गए और आज भी कई लड़कियां आईपीएस किरण बेदी के जैसा बनना चाहती है।

ऐसे ही उन्हें देख झारखंड की एक लड़की ने भी सोचा कि मैं बड़े होकर किरण बेदी बनूंगी। ये लड़की है लेडी सिंघम IPS अंकिता शर्मा।

अंकिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली हैं। उनके पिता राकेश शर्मा समाजसेवी हैं। अंकिता अपने घर में छोटी लड़की थीं। माता-पिता ने उन्हें बेटे की तरह ही पाला। वो एक टॉम बॉय की तरह रहती थीं।

बचपन में टीवी पर फिल्में देखकर उन्होंने कह दिया कि मैं तो बड़े होकर किरण बेदी बनूंगी। उनकी मां और पिता की भी यही इच्छा थी।

हालांकि अंकिता पढ़ने में बहुत ज्यादा तेज नहीं थी और उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद एनडीए किया और उसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

अंकिता को यूपीएससी में दो बार असफलता हाथ लगी पर कमजोरियों को दूर कर तीसरे चांस में वो पास हो गईं। शर्मा शुक्ला ने साल 20018 में 203 वां रैंक पाकर अपनी मंजिल को हासिल किया। वह कहती हैं कि, खुद पर भरोसा और आत्मविश्वास के साथ की गई मेहनत के दम पर उन्हें सफलता मिली।

यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही अंकिता की शादी हो गई थी। शादी हो जाने की वजह से घर और अपना मिशन यूपीएससी दोनों संभालना होता था।

उनके पति विवेक आर्मी में कैप्टन हैं जिन्होंने पत्नी को उनका वर्दी पहनने का सपना पूरा करने में फुल सहयोग दिया। अंकिता हमेशा से पुलिस अफसर ही बनना चाहती थीं। अंकिता खानदान में पहली है जो आईपीएस चुनी गई।

आपको बता दें कि अंकिता शर्मा का स्वर्ग ऐसा है कि बड़े-बड़े नेताओं के भी पसीने छूट जाते हैं। वह हमेशा अपने ईमानदारी से काम करती है और किसी के आगे भी झुक कर नहीं रहती है और वह साबित करती है कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं होती।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular