Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी के इस क्षेत्र को NCR के तर्ज पर किया जाएगा विकसित,12...

वाराणसी के इस क्षेत्र को NCR के तर्ज पर किया जाएगा विकसित,12 जिलों को समाहित करने की योजना,जानिए विस्तार से

बृहद बनारस परी क्षेत्र को एनसीआर के तर्ज पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है।वाराणसी के साथ आजमगढ़, मिर्जापुर और प्रयागराज मंडल के 12 जिलों को समाहित करते हुए वृहद बनारस की परिकल्पना को साकार किया जाएगा।

आपको बता दें कि बृहद बनारस परी क्षेत्र के मसौदे को धरातल पर उतारने के लिए शासन स्तर पर 4 से अधिक बैठकें की जा चुकी है और बहुत ही जल्द ही इस कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। अब तो बता दे कि बनारस को पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रदेश को उत्तर प्रदेश की राजधानी की तरह विकसित करने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए सभी तरह का कार्य पूरा कर लिया गया है। आपको बता दें कि काशी महानगर का स्वरूप ले चुकी है और यहां पर रोजगार के अवसर भी अब तेजी से बढ़ने लगे हैं।

चार मंडलों के जिलों की सीमा को जोड़कर विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है। पूरे परिक्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार विशेष पैकेज पर भी विचार कर रही है। इसमें आवासीय, औद्योगिक, व्यावसायिक विकास सहित अन्य पहलुओं पर संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके लिए चारों मंडलायुक्त और 12 जिलों के जिलाधिकारियों की एक विशेष टीम भी गठित की गई है। संबंधित जिलों में विकास की संभावनाओं पर प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें जमीन पर उतारने की तैयारी की जा रही है।

वृहद बनारस में शामिल होेंगे ये जिले ः वृहद बनारस में वाराणसी के साथ मंडल के चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़, मऊ व बलिया, मिर्जापुर मंडल के मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र और प्रयागराज के प्रयागराज व प्रतापगढ़ जिले शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular