Homeलखनऊवाराणसी रोपवे का सपना जल्द होगा पूरा,दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर बनेगें...

वाराणसी रोपवे का सपना जल्द होगा पूरा,दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर बनेगें स्टेशन,पैसे देकर दर्ज करा सकेंगे अपना नाम

वाराणसी में दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर रोपवे विकसित करने की योजना बन रही है।Ropway के स्टेशन को जगह के साथ ही किसी व्यक्ति व संस्था के नाम से जोड़ा जायेगा। कार्यदायी संस्था तय होने के बाद उसके तरफ से तैयार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में यह प्रस्ताव भी होगा।

Delhi Metro के जैसे ही रोपवे के Last स्टेशन गोदौलिया पर चारों ओर में निकास द्वार बनाया जायेगा।यूपी सरकार की तरफ से बजट आवंटित होने के बाद Ropeway परियोजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

कैंट से गोदौलिया के बीच बनने वाली परियोजना में रोपवे का एलाइंमेंट सीधा रखने की योजना है।

लक्सा के आगे पहाड़ सी होगी ऊंचाई-

गिरिजाघर चौराहे पर बहुमंजिला इमारत के चलते लक्सा स्टेशन से रोपवे को पहाड़ जैसी ऊंचाई पर ले जाया जाएगा। गिरिजाघर के बाद गोदौलिया के बीच ढलान रहेगा। निविदा के दौरान ही कुछ शर्तों लगाई जाएंगी, जिससे इसमें जन सहभागिता हो। कैंट से साजन तिराहे के बीच रोपवे को वर्ष 2023 में शुरू करने की योजना है।

इसके बीच बनने वाले 4 स्टेशन को जगह के साथ ही किसी संस्था और व्यक्ति के नाम को शामिल किया जा सकेगा। इसके लिए शुल्क निर्धारित होगा।

DPR में जन सहभागिता से जुड़े अन्य सुझाव भी शामिल किए जाएंगे। कैंट से गोदौलिया के बीच बनने वाली Ropeway परियोजना को नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक Private Limited की ओर से सर्वे के साथ ही फंडिंग की व्यवस्था हो रही है।

मंडलायुक्त Deepak Agrawal ने कहा कि Ropeway परियोजना की निविदा प्रक्रिया चल रही है और कई कंपनियों ने इसमें रुचि भी दिखाई है। इसमें स्टेशन में जगह के साथ संस्था और व्यक्ति का नाम नियम शर्तो के साथ जोड़ने का प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही रोपवे परियोजना को लेकर मंथन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular