Homeउत्तर प्रदेशविराट कोहली को लेकर ब्रेट ली ने दिया दिल जीतने वाला बयान,बोले-लीजेंड...

विराट कोहली को लेकर ब्रेट ली ने दिया दिल जीतने वाला बयान,बोले-लीजेंड है विराट कोहली,उनकी आलोचना करने वालों को लेकर मैं….

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते रविवार पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मॉडर्न क्रिकेट के किंग हैं. एशिया कप के दौरान ऐसा देखा गया कि विराट कोहली अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे और खराब फॉर्म के कारण होने कई तरह की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था.

अब कोहली को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा कि मैं उनकी आलोचना होने पर हैरान था. आपको बता दें कि जब से विराट कोहली रहे दिल जीतने वाली पारी के लिए तब से लोग उनकी काफी ज्यादा तारीफ एक कर रहे हैं और खुद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक दिल जीतने वाली पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने एक जिताऊ पारी खेली जिसको देखते हुए हर लोग एक बार फिर से विराट कोहली के फैन हो गए और विराट के तारीफों का लोग पूरी बांधते हुए दिखाई दे रहे थे.

लोगों ने नहीं देखें उसके रिकॉर्ड्स

ब्रेट ली ने विराट कोहली के बारे में कहा, “मुझे यह काफी हैरानी भरा लगा, जब विराट कोहली जैसे काबिल खिलाड़ी पर हमला किया गया. जिन लोगों ने भी कोहली पर हमला किया, उन्होंने उसके रिकॉर्ड्स और तीनों फॉर्मेट में उसका परफॉर्मेस नहीं देखा.”

लीजेंड है विराट कोहली

ब्रेट ली ने आगे बात करते हुए कहा, “एक वक़्त ऐसा होता है जब आप शतक और अर्धशतक नहीं लगा पाते हो. यह सब प्रोफेशनल खेल का एक हिस्सा है. मुझे पता है कि विराट कोहली इस खेल का लीजेंड खिलाड़ी है और ऐसे लोगों को लंबे वक़्त नीचे रखना बहुत मुश्किल है.”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular