हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं। ट्रेन सभी सफर करने वाले माध्यम में सबसे ज्यादा सुविधाजनक माना जाता है क्योंकि ट्रेनों से सफर करने में कम समय लगता है और किराया भी कम लगता है। समय-समय पर रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई तरह के प्रयत्न किए जाते हैं।
भारतीय रेेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने चंडीगढ़ से लखनऊ व यशवंतपुर के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। गर्मियों की छुट्टी को लेकर लगातार ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है और वेटिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसको देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है।
अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन नंबर 15011/15012 लखनऊ-चंडीगढ-लखनऊ एक्सप्रेस में लखनऊ रेलवे स्टेशन पर 15 जून से और 16 जून को चंडीगढ से वातानुकूलित 2 टीयर तथा सामान्य श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त डिब्बा स्थाई तौर पर लगाया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22685/22686 यशवंतपुर-चंडीगढ-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 29 जून को यशवंतपुर से जबकि 2 जुलाई को चंडीगढ़ से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा स्थाई तौर पर ट्रेनों में लगा दिया जाएगा।
समय सारिणी
ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ रेलवे स्टेशन से रात 11.55 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.05 बजे अंबाला छावनी और दोपहर लगभग 3 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचती है। वापसी में ट्रेन नंबर 15012 चंडीगढ़ से शाम 5.15 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे अंबाला छावनी और अगले दिन सुबह 9.10 बजे लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 22685 यशवंतपुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.05 बजे अंबाला छावनी और 3.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचती है। वापसी में ट्रेन नंबर 22686 चंडीगढ़ से तड़के 3.35 बजे रवाना होकर 4.20 बजे अंबाला छावनी और अगले दिन सुबह 6 बजे यशवंतपुर पहुंचती है।