Homeलखनऊवेटिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा,दक्षिण भारत सहित इन शहरों के लिए...

वेटिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा,दक्षिण भारत सहित इन शहरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

उत्तर प्रदेश के लोगों को लंबी वेटिंग लिस्ट से बहुत जल्द राहत मिलने वाली है। पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा छह स्पेशल ट्रेनों का विस्तार जुलाई के महीने में किया जाएगा।
इसमें मुंबई के अलावा दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

इन ट्रेनों का रिजर्वेशन शुरू करने के लिए सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है।

लखनऊ से कई शहरों की तरफ जाने वाली ट्रेनों की स्लीपर और एसी क्लास में लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है जिसके बाद आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। तत्काल कोटे के रिजर्वेशन भी चंद सेकेंड में फुल हो रहे हैं।

इसे देखते हुए छह ट्रेनों का विस्तार दे दिया गया है। ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल अब 29 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित की जाएगी। इसी तरह वापसी में भी ट्रेन नंबर 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 30 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को होगा।

इसी तरह ट्रेन नंबर 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल 29 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी। ट्रेन नंबर 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। दक्षिण भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेप 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल अब 30 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी। जबकि वापसी में 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को रेलवे एक अगस्त तक चलाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular