अभी अगर वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास है। वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में रेलवे अतिरिक्त कोच लगाए गए और साथ ही साथ अतिरिक्त ट्रेन चलाने का प्लान कर रहा है।
28 जून को नादेड़ से निजामुद्दीन और 29 को निजामुद्दीन से नादेड़ जाने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी। मंगलवार को भी दो ट्रेनें रद्द थी जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई थी। ब्रिज से रतलाम जाने वाली ट्रेन के संचालन में भी जुलाई में बदलाव रहेगा।
ये ट्रेन दो, नौ, 16, 23 जुलाई को यमुना ब्रिज से चित्तौड़गढ़ तक जाएगी, आपको बता दें कि यह ट्रेन रतलाम के बीच में कैंसिल ही रहेगी।
एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन और एर्नाकुलम-निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस को सप्ताह में 1 दिन री-स्टोरेशन किया है। एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सप्ताह में 3 दिन बुधवार, गुरुवार, रविवार प्रभावी तिथि 3 july से यह गाड़ी चेन्नई सेंट्रल से चलकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं दूसरी तरफ तीसरे दिन 4:55 पर यह ट्रेन पहुंच जाएगी और 5 मिनट रुक कर दोबारा रवाना हो जाएगी.
माता वैष्णों देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार, मंगलवार प्रभावी तिथि पांच जुलाई से ये गाड़ी श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से चलकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर तीसरे पहर 4.55 पर पहुंचेगी। पांच मिनट रुककर रवाना होगी। आपको बता दें कि इस ट्रेन को चला जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है और सफर के दौरान होने वाली परेशानी से भी यात्रियों को निजात मिल जाएगी.