भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ गुरुवार के दिन आजमगढ़ आए थे और यहां आते ही उन्होंने कई तरह के ऐलान कर दिया।
निरहुआ का यहा के नेहरू हाल में भव्य स्वागत किया गया.सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सबसे पहले आजमगढ़ की जनता और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने भोजपुरी में कहा कि भैया और बहिनी जौन तहनलोग के मेहनत ह, विश्वास ह ऊ टूटी ना..
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि अभी तक सिर्फ परिवारवाद और जातिवादी आजमगढ़ में चला है लेकिन अब आजमगढ़ में विकास की गंगा बहेगी।
चार दिन बाद ही आजमगढ़ पहुंचे निरहुआ
सांसद या विधायक का पद जीतने के बाद कोई भी सीधा दिल्ली लखनऊ जाता है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, कि कोई सांसद चुनाव जितने के 4 दिन बाद सीधा जनता के पास जा पहुंचा है।जीतने के बाद इतना निरहुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ चले गए। वहां आजमगढ़ के विकास के बाद की और सीधे जनता के पास आ पहुंच गए।
देवारा का पुल का होगा निर्माण: निरहुआ
भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जिले के जितने भी काम अभी तक रूके थे, अब सब शुरू हो जाएंगे. इस बात का आश्वासन CM योगी आदित्यनाथ ने दिया है पहले से ही बहुत सारे जिले के विकास कार्यों की लिस्ट मुख्यमंत्री को दी गई है. इनमें प्रमुख रूप से जिले का मास्टर प्लान, देवारा का पुल, बदहाल सड़कों का निर्माण है.
आजमगढ़ से बनारस के लिए बनेगी रेलवे लाइन
दिनेश लाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने बड़ी उम्मीद व विश्वास से कमल खिलाने का कार्य किया है. यहां पर जो भी अपेक्षाएं हैं वह सब पूरी होंगी. बनारस व गोरखपुर की तरह ही आजमगढ़ का विकास होगा.आजमगढ़ से बनारस के लिए रेलवे लाइन बनेगी, ये जिले की पुरानी और बड़ी मांग रही है. विकास की सारी योजनाएं आजमगढ़ को मिलेगी. चाहे वह रोड हो, बुनकर की समस्या हो या मास्टर प्लान हो. उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया जिले में रूके हुए विकास कार्य को शुरू किया जाए.