ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली एकमात्र ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस बहुत ही जल्द 24 कोचों के साथ चलाई जाएगी।
इस सम्बंध में वाणिज्य विभाग ने यात्रियों की डिमांड को देखते हुए परिचालन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस सम्बंध में मंजूरी मिल जाएगी।
आपको बता दे की अभी के समय में हमसफर एक्सप्रेस अभी 20 कोच के साथ चल रही है। मंजूरी के बाद इसमें तीन और कोच लगाए जा सकेंगे। तीन और कोच लग जाने से एक साथ 240 सीटें बढ़ जाएंगी। आपको बता दें कि सीटें बढ़ने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही साथ अन्य अस्थायी कोच लगाए जाएगे।
इन ट्रेनों में लगेंगे स्थाई कोच
15067/15068 नंबर की गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में छह जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एलएसएलआरडी और जनरेटर सह लगेज यान के एक-एक सहित 22 कोच लगाए जाएंगे।
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में एक जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एलएसएलआरडी और जनरेटर सह लगेज यान के एक-एक सहित 22 कोच लगाए जाएंगे
12571/12572, 12595/12596 गोरखपुर-आनन्दविहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में एक जुलाई से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच तथा जनरेटर सह लगेज यान के दो सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
12559/12560, 12581/12582 एवं 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में एक जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच तथा एलएसएलआरडी के एक-एक सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।