उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में लगातार एक्सप्रेसवे और पुलों का निर्माण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कई तरह के निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे उत्तर प्रदेश का विकास भी हो रहा है।
अब भले ही 1 या 2 साल का वक्त लग सकता है लेकिन बालावाली से मुरादाबाद तक
तक नेशनल हाईवे बनना तय है। वाया मंडावर-बिजनौर और नूरपुर होते हुए मुरादाबाद तक की सड़क को नेशनल हाईवे प्राधिकरण के हवाले कर दिया जाएगा।
बिजनौर से मुरादाबाद वाया नूरपुर अभी तक स्टेट हाईवे है। वहीं बालावाली से बिजनौर वाया मंडावर सड़क जिला मार्ग कहलाती है। फिलहाल बालावाली से बिजनौर वाली सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं है, लेकिन बालावाली में गंगा नदी में बन रहे पुल का निर्माण पूरा होते ही इस सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ जाएगा। आपको बता दें कि इस को लेकर लोक निर्माण विभाग के द्वारा मंथन शुरू कर दिया गया है।
विभागीय सूत्रों की माने तो बालावाली से बिजनौर होते हुए मुरादाबाद तक जाने वाली सड़क को नेशनल हाईवे के हवाले कर दिया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार करने पर विचार किया जा रहा है।
हाईवे से पुल को जोड़ रहा उत्तराखंड-
बालावाली फूल को उत्तराखंड अपनी सीमा में हाईवे से जोड़ रहा है। रुड़की से बालावाली तक हाईवे बना लिया गया है। यह पुल उत्तर प्रदेश सरकार बना रही है, लेकिन उत्तराखंड को ज्यादा फायदा होने वाला है। उनके यहां हरिद्वार में वाहनों का दबाव इस पुल के चालू होने से घट जाएगा। इसी कारण से बिजनौर की सीमा में भी पुल को हाईवे से जोड़ने की कवायद चल रही है।