Homeउत्तर प्रदेशसरकारी विभाग ने निकाली बंपर भर्तियां, आज से यूपी में 611 पदों...

सरकारी विभाग ने निकाली बंपर भर्तियां, आज से यूपी में 611 पदों के लिए करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, यूपी के सरकारी विभाग में नौकरी का सपना देखने वाले लोगों के यह खबर काम की है. बता दें, यूपी लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग के तहत चिकित्साधिकारी (Ayurveda) के 611 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन 5 अगस्त, 2022 यानी आज से शुरू हो गई है. इसके साथ ही अन्य खली जगहों के लिए सम्बंधित विस्तार से जानकारी आयोग की वेबसाइट पर मिलेगी.

आवेदन की लास्ट डेट 5 सितंबर
रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट 2 सितंबर निर्धारित की गई है. इसके अलावा आवेदन की लास्ट डेट 5 सितबर निर्धारित की गई है. आयोग के सचिव जगदीश कुमार ने रिक्त पदों के संबंध में विस्तृत विज्ञापन जारी किया है.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
रिक्त पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए जारी की गई गाइडलाइन को गंभीरता से पढ़ लें. इसके बाद उन्हीं पदों के लिए आवेदन करें, जिसके वे योग्य हों. अन्यथा की स्थिति में आवेदन रद्द किया जा सकता है. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular